पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
राज्य के स्कूलों में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ सुनने को अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री 16 फरवरी को सुबह 11 से 12 बजे तक छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम बच्चों से जुड़ी कई अहम बातों पर संबोधन करेंगे। वह बताएंगे कि बच्चे परीक्षा का तनाव कैसे कम करें। इसी के तहत इस संबोधन को सुनना सभी बच्चों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी करके यह सूचना दी है।
राज्य द्वारा जारी शिक्षा विभाग के इस नोटिस में कहा गया है कि कक्षा छठवीं से बाहरवीं तक के छात्रों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर 16 फरवरी को सुबह 11 बजे आने वाला संदेश सुनाया जाएगा। उनके साथ शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति और बीएड और डीएड के विद्यार्थियों को भी यह संदेश सुनना होगा। इतना ही नहीं, विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी अनिवार्यता सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है।
इस पत्र में कहा गया है कि दिनांक 16 फरवरी 2018 को सुबह 11 से 12 बजे जिले में संचालित समस्त माध्यमिक शालाओं एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा बच्चों में परीक्षा के तनाव को कम कैसे करें, इस संदर्भ में सीधे इंटरनेट, टीवी, रेडियो के माध्यम से लाइव प्रसारण सुन सकते हैं। इसके तहत स्कूल प्रशासन इस प्रसारण को सुनने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें।