पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
भाजपा सांसद और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाते हुए अपने पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोंग्रेस नेता रेणुका चौधरी की हंसी पर की गई टिप्पणी पर निशाना साधा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने रेणुका चौधरी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हंसो रेणुका हंसो! हम तुम्हें प्यार करते हैं और तुम्हारा सम्मान भी करते हैं। हमें तुम पर नाज है, हमारी शुभकामना तुम्हारे साथ है। दु:खी मत हो, खुश रहो। उन्हें घूरने दो, चीखने-चिल्लाने दो। जल्द ही चीजें ठीक होंगी।
उन्होंने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जो लोग महिला सशक्तिकरण और उनकी हंसी का विरोध करते हैं, वे जल्द ही खत्म हो जाएंगे। तब हमलोग सभी अंतिम हंसी हंसेंगे। नारी शक्ति की जय हो। जय हिन्द! ज्ञात हो कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा से बिहार चुनाव से ही नाराज चल रहे हैं। वह पार्टी के हर स्टैंड का विरोध करते नज़र आते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी पार्टी पर आरोप लगाया था कि मेरे साथ पार्टी में सौतेले बेटे जैसा व्यवहार होता है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति धन्यवाद अभिभाषण के दौरान पीएम मोदी राज्य सभा में संबोधन कर रहे थे। इस दौरान विपक्ष के नेता लगातार सदन में हंगामा मचा रहे थे और इसी हंगामें के बीच कोंग्रेस नेता रेणुका चौधरी सदन में जोर-जोर से ठहाके लगा रही थी, जिसके कारण पीएम मोदी के संबोधन में कठिनाई आ रही थी। इस वजह से सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने रेणुका चौधरी को हंसने से रोकते हैं तभी पीएम मोदी ने सभापति को रोकते हुए रेणुका चौधरी की हंसी पर कटाक्ष किया और कहा कि रामायण सीरियल में ऐसी हंसी सुनने के बाद अब यह हंसी सुनने को मिली है।