एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी ने आज गुरुग्राम में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया, इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से किया गया है।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, पीएम सोमवार को जिले के सुल्तानपुर गांव में बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक का उद्घाटन भी करेंगें, एक्सप्रेस वे परियोजना पर कुल 6,400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसके लिए 2,788 करोड़ की लागत से 3,846 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
इस एक्सप्रेस वे के जरिये लोग 90 मिनट में पलवल से कुंडली जा सकेंगे, इसके जरिये दिल्ली के बाहर के बहार होते हुए वाहनों को निकाला जा सकेगा, वहीं बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से लोग मेट्रो के जरिये सीधे कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन जा सकेंगे।
पीएम मोदी पलवल में हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे, पीएम मोदी गुरुगांव में फारूखनगर क्रॉसिंग के पास एक जनसभा भी संबोधित करेंगें।
कुंडली से मानेसर तक एक्सप्रेस वे की लंबाई 83 किलोमीटर है, इस रास्ते में 14 बड़े-छोटे पुल, 56 अंडरपास, सात इंटरसेक्शन और सात टोल प्लाजा है, इसी तरह मानेसर से पलवल तक के एक्सप्रेस वे की लंबाई 52 किलोमीटर से ज्यादा है।