पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में जारी किया ‘स्मारक सिक्का’

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई के सम्मान में जारी किया 'स्मारक सिक्का'
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई के सम्मान में जारी किया 'स्मारक सिक्का'

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है। इस सिक्के पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है।

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है, इस अवसर पर स्मारक सिक्का जारी किया गया है। बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था, ऐसे में सरकार ने उनकी 95वीं जन्मतिथि को खास बनाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी का सिक्का हमारे दिलों पर 50 साल से ज्यादा चला। हम अगर उनके आदर्शों पर चलते हैं, तो हम भी अटल बन सकते हैं, हमें उनकी जिंदगी से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस स्मारक सिक्के को 100 रुपये के मूल्य वर्ग में रखा जाने का प्लान है लेकिन यह सिक्का प्रचलन में नहीं आएगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस सिक्के को 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचे जाने की उम्मीद है।

35 ग्राम वाले इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकिल और पांच प्रतिशत जस्ता होगा। 100 रुपये की कीमत वाला यह सिक्का प्रचलन में नहीं आएगा। भारत सरकार सिक्के की बुकिंग के लिए समय तय करेगी और इसे प्रीमियम दरों पर बेचा जाएगा।

सिक्के पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर होगी, जबकि सिक्के की दूसरी तरफ अशोक स्तंभ होगा। इस पर एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री का नाम देवनागरी और अंग्रेजी में लिखा जाएगा, तस्वीर के निचले हिस्से में वाजपेयी का जन्म वर्ष 1924 और देहांत का वर्ष 2018 अंकित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.