सौम्या केसरवानी | नवप्रवाह डॉट कॉम
आज पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते लड़ते अब हम अनलॉक टू में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही हम ऐसे मौसम में प्रवेश कर रहे हैं, जब सर्दी जुकाम खांसी बुखार आदि बढ़ जाते हैं। ऐसे समय में अपना ध्यान रखें।
पीएम ने कहा कि, समय पर हुए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है। लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि, जब से देश में अनलॉक वन हुआ है, व्यक्तिगत और सामजिक तौर पर लापरवाही बढ़ती ही चली गई है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों लॉकडाउन खोलने पर बहुत नियमों का पालन करना था। देश के नागरिकों को उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है, विशेषकर कन्टेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा, जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा।
पीएम ने कहा कि, लॉकडाउन होते ही सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आई। इस योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रु. का पैकेज दिया गया है। बीते 3 महीनों में गरीबों के खाते में रुपये जमा किए गए है।
पीएम ने कहा, ‘अब देखिए सावन महीने के शुरू होते ही त्योहार शुरू हो जाते हैं, त्योहारों का यह समय जरूरत भी बढ़ाता है और खर्च भी बढ़ाता है। हमने अब फैसला किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा यानि नवंबर महीन के आखिरी तक कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पूरे भारत के लिए हमने एक सपना देखा है, कई राज्यों ने बहुत अच्छा काम किया हम बाकि राज्यों से भी इस पर आगे बढ़ने की योजना बना रहे है, अब पूरे देश में एक राशनकार्ड की व्यवस्था भी हो रही है।