न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश मे कई दिनों से बाढ़ की समस्या लगातार बनी हुई है, इसी क्रम मे पीएम मोदी ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। पीएम ने 500 करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणा की और साथ ही हरसंभव मदद करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने पूर्णिया में नीतीश कुमार, सुशील मोदी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ रहित क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने नुकसान कि अनुमान लगाने के लिए एक केंद्रीय टीम गठित करने का भी आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों का जितना नुकसान हुआ है जल्द से जल्द उसका आकलन किया जाये, और फसल बीमा के सम्बन्ध में बीमा कम्पनियां उसका निरीक्षण करे और किसानों को उनका मुआवजा प्रदान किया जाये। परिवहन मंत्रालय को बाढ़ से प्रभावित सड़कों की मरम्मत के लिए निर्देश भी जारी किया गया। प्रधान मंत्री राहत कोष से बाढ़ से मरे परिवारों को 2 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गयी।
बाढ़ के मद्देनजर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबाऔर प्रधानमंत्री मोदी में इस बात पर सहमति बनी है कि सप्तकोसी हाई डैम परियोजना और सुनकोसी संग्रहण योजना की विस्तृत रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा। दोनों देश जलभराव और बाढ़ नियंत्रण पर भी आपस में समन्वय और मजबूत करेंगे।