एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
रेप के मामले में मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला समेत राज्य में भड़की हिंसा पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए शहर जलने दिया।
हाईकार्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने सरेंडर किया है, अब तक इस हिंसा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है, 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पंजाब के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कल शुरू हुई हिंसा में मीडियाकर्मियों पर हमला भी किया गया था, पंचकूला में 100 से अधिक वाहन आग के हवाले कर दिए गए हैं। साल 2002 में डेरा सच्चा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के यौन शोषण के आरोप लगे, इस मामले की जांच हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंप थी।
एक साध्वी ने गुमनाम चिट्ठी के जरिए गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण सहित कई अन्य संगीन आरोप लगाए थे। साध्वी ने आरोप लगाते हे एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 के इस मामले की जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था।
लेकिन लंबे अरसे से मामला पंचकूला की सीबीआई अदालत में चल रहा है, कल राम रहीम को रेप मामले में दोषी करार दिया गया, अदालत सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाएगी।