शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारत के लिए एक ‘कोहिनूर हीरा’ हैं, देश की शान हैं। सिंधु ने ‘इंडिया ओपन सुपर सिरीज’ के फाइनल मुकाबले में स्पेन की खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारीन को हराकर खिताब अपने नाम किया। रियो ओलंपिक के अत्यंत रोचक मुक़ाबले में कैरोलिना से हारकर रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने लगातार दोनों सेटों में जीत दर्ज कर यह मुकाबला जीता। सिंधु शनिवार को सुन जी यून को हराकर फाइनल में पहुंची थीं, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को हराया था।
इंडिया ओपन सुपर सिरीज का यह फाइनल मुक़ाबला भी बेहद रोचक रहा, जिसमें पहले सेट में सिंधु ने कांटे की टक्कर दे रही मारीन को 21-19 से हराया। दूसरा सेट सिंधु ने 21-16 से जीता। सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थीं और पहली बार में ही वह इसे जीतने में सफल रहीं। यह फाइनल मैच सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया। आपको बता दें कि मारिन और सिंधु के बीच अभी तक आठ मैच हुए हैं, जिनमें मारिन 5-3 से आगे है। दोनों के बीच आखिरी बार दुबई में टक्कर हुई थी जिसे सिंधु ने जीता था।
सेमीफाइनल में शनिवार को पीवी सिंधु ने तीन गेम तक चले मुकाबले को 21-18, 14-21 और 21-14 से अपने नाम किया था। सिंधु ने पहला गेम जीत लिया था, लेकिन दूसरे गेम में यून ने वापसी करके स्कोर बराबरी पर ला दिया। फिर तीसरे गेम में सिंधु ने लगभग एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली थी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में शुक्रवार को सिंधु ने साइना नेहवाल को मात दी थी। रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधु ने साइना नेहवाल को 21-16, 22-20 से हराने में सफलता हासिल की थी।