इंद्रकुमार विश्वकर्मा,
सीमा सुरक्षाबल की टुकड़ी ने पंजाब के पठानकोट जिले के ढिंडा चौकी के पास एक संदिग्ध को गोली मारकर सीमापार से घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।
पठानकोट में नियुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया, “बामियाल इलाके में सीमा पर लगी बाड़ के बेहद करीब आने के बाद घुसपैठिये को कल रात बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया।”
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों की ओर से पाँच संदिग्ध हथियारबंद लोगों को देखने का दावा किए जाने के पश्चात पंजाब पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस और सेना ने पठानकोट इलाके में कल गहन खोज अभियान चलाया। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए स्वात कमांडो सहित 250 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था।
बता दें कि पठानकोट स्थित वायुसेना स्टेशन पर इस वर्ष जनवरी मे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। इसमें शामिल आतंकवादी सीमापार से आए थे। पिछले वर्ष 27 जुलाई को आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर को निशाना बनाया था।