व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सेक्रेट्री एरिक स्चुल्ट्ज़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ” हम जानते हैं कि अक्सर राष्ट्रपति ओबामा अन्य राष्ट्रप्रमुखों से कई मुद्दों पर बात करते हैं, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर वे बहुत प्रफुल्लित महसूस करते हैं, बहुत खुश होते हैं। इन दोनों की बातें बिलकुल ज़मीनी स्तर पर होती हैं।” उन्होंने कहा कि यदि यह रिश्ता ऐसे ही मधुर बना रहे, तो अमेरिका के लिए यह बहुत अच्छी बात होगी।
उन्होंने कहा कि इन दोनों दिग्गज राष्ट्र नायकों ने मिलकर कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया है।
उन्होंने कहा, ” भविष्य के बारे में तो नहीं कह सकते, लेकिन मेरा मानना है कि भारत और अमेरिका के रिश्तों की रूप रेखा खींचने का निर्णय इतिहासकारों पर छोड़ देना चाहिए। निश्चित तौर पर राष्ट्रपति ओबामा को अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री के साथ इतनी घनिष्ठता से काम करने पर गर्व है।”