एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
तन्वी सेठ और अनस सिद्धीकी पासपोर्ट के विवाद में ट्रोल का शिकार हुईं थी सुषमा स्वराज, अब इस मामले में उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सामने आ गए हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि जिस तरह से उन्हें ट्रोल किया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, जब विदेश मंत्रालय ने इस मामले में दखल दिया था, उस समय वह देश में भी मौजूद नहीं थीं।
नितिन गडकरी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने जो आदेश दिया था, उसमें कुछ भी गलत नहीं है, इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनका समर्थन किया था और कहा था कि इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल करना गलत है।
20 जून को तन्वी सेठ ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय और PMO को शिकायत की थी कि पासपोर्ट बनाने के दौरान पासपोर्ट अधिकारी ने उनसे बदतमीजी की, विदेश मंत्रालय ने मामले में संज्ञान लिया था।
विदेश मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय से मामले की रिपोर्ट मांगी थी, इसके बाद पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का तबादला गोरखपुर कर दिया गया था और तन्वी सेठ और अनस सिद्दीकी को पासपोर्ट भी जारी कर दिया
था।