मुंबई: अंधेरी स्टेशन पर रोडओवर ब्रिज रेलवे पटरी पर गिरा, बंद रहेगी डिब्बा सेवा

मुंबई के अंधेरी
मुंबई के अंधेरी स्टेशन के पास गोखले ओवरब्रिज का एक स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। ओवरब्रिज गिरने से अब तक पांच लोग घायल हुए है

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मुंबई के अंधेरी स्टेशन के पास गोखले ओवरब्रिज का एक स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। ओवरब्रिज गिरने से अब तक पांच लोग घायल हुए है। कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका है। बारिश की वजह से राहत कार्यो में देरी हो रही है। ऐसा माना जा रहा है ये हादसा भारी बारिश के वजह से हुआ। मुंबई में देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है। रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने के लिए एनडीआरएफ, बीएमसी की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

जो गोखले पुल आज गिरा है, उसकी हालत के बारे में 2016 में आरटीआई से जानकारी मांगी गई थी। तब कहा गया कि सब ठीक है। अंधेरी स्टेशन पर जहां पर गोखले ब्रिज गिरा उससे कुछ दूरी पर लोकल ट्रेन चल रही थी। लोकल ट्रेन के ड्राइवर चंद्रकांत सावंत ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। वही भारी बारिश के बाद सियोन रेलवे स्टेशन पर पटरी पानी में डूब गईं हैं।

बता दें, जाम और लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने 39 और बस चलाने का फैसला किया है। भारी बारीश की वजह से सेंट्रल रेलवे 30 मिनट की देरी से चल रही है।  हार्बर लाइन फिलहाल ठीक है। हाइवे पर जाम लगा हुआ है।

बीएमसी ने कहा है कि गोखले पुल साल 1975 में बना था। ये बीएमसी का पुल है, लेकिन जितना हिस्सा रेलवे ट्रैक से गुजरता है, उसकी जिम्मेदारी और सुरक्षा रेलवे की है। जितना हिस्सा गिरा है वो रेलवे ट्रैक पर गिरा है। बीएमसी का काम मरम्मत करना है, लेकिन देख-रेख रेलवे का काम है।  ब्रिज गिरने से विरार से चर्चगेट तक वेस्टर्न रेलवे पूरी तरह ठप है। भारी बारीश की वजह से सेंट्रल रेलवे 30 मिनट की देरी से चल रही है. हार्बर लाइन फिलहाल ठीक है।

मुंबई में भारी बारिश मंगलवार को भी जारी है। सुबह से ही मुंबई के कई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव देखने को मिल रहा है। यहां लोकल और सड़क यातायात बारिश के कारण बुरी तरह तरह प्रभावित हुआ है। बारिश लगातार सोमवार से हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन और भारी बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.