पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का मोदी सरकार पर हमला

पाकिस्तान: तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
पाकिस्तान: तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

एनपी न्यूज़ नेटवर्क | navpravah.com

पाकिस्‍तान के नये पीएम इमरान खान ने आज मोदी सरकार पर हमला बोला है। भारत द्वारा इस महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पाकिस्तान के साथ बैठक से मना किए जाने के बाद खान ने मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट किया।

इमरान ने लिखा, शांति वार्ता के पुनरारंभ के लिए मेरे कदम पर भारत द्वारा दी गई अहंकारपूर्वक और नकारात्मक प्रतिक्रिया से निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी पूरे जीवन में ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं, जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कल उनके तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच न्यूयार्क में प्रस्तावित बैठक भारत द्वारा रद्द करने पर निराशा जताई और आरोप लगाया कि ‘‘आंतरिक दबाव’’ के कारण नई दिल्ली ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ कदम उठाने को मजबूर हुआ है।

भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की ‘‘बर्बर’’ हत्या और कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का ‘‘महिमामंडन’’ करने वाले डाक टिकट जारी करने को सुषमा और कुरैशी के बीच बैठक रद्द होने का कारण बताया। यह बैठक इस महीने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर होने वाली थी।

बैठक रद्द करने की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि, घटनाक्रमों से विश्व के समक्ष पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान का ‘‘असली चेहरा’’ तथा बातचीत के प्रस्ताव के पीछे छिपा इस्लामाबाद का नापाक एजेंडा सामने आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.