8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

heavy rain alert

एनपी न्यूज़ डेस्क | navpravah.com

ओडिशा में हाहाकार मचाने के बाद डेई तूफान देश के बाकी हिस्सों में अपना असर दिखा रहा है, इसे लेकर कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कल शिमला से लेकर हैदराबाद तक जमकर बारिश हुई, साथ ही आज भी 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है, ओडिशा में हाहाकार मचाने वाला डेई तूफान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, उसकी रफ्तार कम हो रही है, लेकिन इस तूफान की वजह से 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

चक्रवाती तूफान डेई ने ओडिशा के मलकानगिरी में कहर बरपाया है, डेई गोपालपुर के पास समुद्र तट पर पहुंचा, जिसकी वजह से तेज हवाएं और बरसात होने लगी, बताया जा रहा है कि यहां अभी लगभग 23 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चल रही है।

दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में भी डेई की वजह से बादल बरसे, मौसम विभाग की मानें तो आज ओडिशा, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।

इस साल पहाड़ों पर बारिश ने जमकर कोहराम मचाया, कहीं पहाड़ टूट गए, कहीं गाड़ियां बह गईं, कहीं बादल फटा तो कहीं घर बह गए, अभी तबाही की इस कहानी को बीते एक महीना भी नहीं हुआ है कि मौसम विभाग ने फिर चेतावनी जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.