अमित द्विवेदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। आतंकवाद के मसले पर खरी-खरी सुनाई है। पर्रिकर ने मंगलवार को पाकिस्तान बारे में कहा कि पाकिस्तान और नरक में कोई अंतर नहीं है। पर्रिकर ने रेवाड़ी में ये बातें एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
पर्रिकर ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने विकास से ज़्यादा भारत के दुष्प्रचार पर ध्यान देता है। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान खुद उसका परिणाम भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि सामने से कुछ बिगाड़ न सकने की स्थिति में पाकिस्तान ने घुसपैठ का सहारा लिया, जिसका हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्षामंत्री पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा घाव देने की फ़िराक में रहता है। गौरतलब है कि कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। स्वाधीनता दिवस पर पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।