अमित द्विवेदी,
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी गलियारे में भूचाल आता नज़र आ रहा है। खबर है कि मुलायम सिंह ने भाई शिवपाल की बात मान ली है और जल्दी ही एक बार फिर कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय करने की घोषणा हो सकती है।
लंबे समय से नाराज़ चल रहे शिवपाल को मनाने के लिए मुलायम सिंह ने अखिलेश की बात को नज़रंदाज़ कर दिया है। दरअसल मुख्तार अंसारी को लेकर पिछले कई महीने से शिवपाल और अखिलेश में आतंरिक कलह की खबर थी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुलायम सिंह ने शिवपाल की बात मानते हुए मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय को लेकर हामी भर दी है। खबरों की मानें तो इस मसले पर मुलायम और मुख्तार के भाई अफ़ज़ल से बात भी हो गई है।
हालाँकि उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव मुलायम के इस निर्णय से खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। इसीलिए जब अखिलेश से जब इस मामले में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में नेता जी से ही पूछिए।
गौरतलब है कि मुलायम ने हाल ही में अखिलेश को हिदायत दी थी कि जनता बनाती भी है और बिगाड़ती भी है। इसलिए जनता को हल्के में न लें। कौमी दल के विलय को लेकर मना करने से नाराज़ शिवपाल ने मुलायम को इस्तीफ़ा देने की भी बात कही थी, लेकिन मुलायम ने समझाकर उन्हें रोका। इसलिए अब मुलायम कोई गलती नहीं करना चाहते।
हालाँकि इस पूरे मामले को भाजपा ने ड्रामा करार दिया है। बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश के इमेज को मज़बूत बनाने के लिए ये सब नौटंकी हो रही है।