एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पाकिस्तान में बैसाखी के जश्न में शामिल होने एक भारतीय सिख महिला गयी थी। उसने वहीं लाहौर में एक व्यक्ति से शादी कर ली और इस्लाम स्वीकार कर लिया है। और अब उसने अपने वीजा की मियाद बढ़ाने की मांग की है।
स्थानीय समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर जिले के निवासी मनोहर लाल की बेटी किरण बाला ने पाकिस्तानी विदेश विभाग से आवेदन किया है कि उसके वीजा की मियाद बढ़ाई जाए। क्योंकि उसने लाहौर के निवासी मोहम्मद आजम से शादी कर ली है।
खबर के अनुसार। किरण और आजम की शादी 16 अप्रैल को ‘जामिया नसीमिया’ शिक्षण संस्थान में हुई। किरण ने अपना नाम बदलकर आमना बीबी कर लिया है। किरण बीते 12 अप्रैल को कई अन्य सिख श्रद्धालुओं के साथ पाकिस्तान पहुंची थी।
उसने पत्र में लिखा है कि वह मौजूदा हालात में भारत वापस नहीं जा सकती और उसे जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में उसे वीजा की मियाद बढ़ाने की जरूरत है। फिलहाल इस बारे में विदेश विभाग या भारतीय उच्चायोग ने इस पत्र के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।