पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
लगातार बिखरती समाजवादी पार्टी में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में एक और नाम जुड़ गया है। यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब, सरोजनी अग्रवाल के बाद अब पार्टी के महासचिव डॉ अशोक बाजपेई ने विधान परिषद की सदस्यता के साथ साथ समाजवादी से भी इस्तीफा दे दिया है।
डॉ. बाजपेई ने विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को अपना इस्तीफा सौंपा है। हरदोई निवासी डॉ. बाजपेई को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी लोगों में गिना जाता है। बाजपेई से पहले सपा से विधान परिषद के सदस्य यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब, सरोजनी अग्रवाल ने सपा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। हालांकि डॉ बाजपेई ने अभी तक भाजपा की सदस्यता नहीं ली है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे जल्द भाजपा में शामिल होंगे।
अशोक बाजपेई ने सपा और एमएलसी पद छोड़े जाने के सवाल पर कहा है कि वे नेता जी के अपमान से आहत हैं जिन्होंन खून पसीन बहाकर पार्टी को खड़ा किया और वे अब इस अपमान को और बर्दास्त नही कर सकते इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।