पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके लापता होने के पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं, जिसमें राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को उचित इनाम देने की भी बात लिखी है।
पोस्टर में लिखा है, “माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। इनके व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है।” पोस्टर में निवेदक की जगह “अमेठी की जनता” अंकित है लेकिन प्रकाशक और मुद्रक का नाम पोस्टर में नहीं लिखा गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह उनके लोगों का किया हुआ काम है। वे राहुल गांधी को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं,इसलिए हर समय अमेठी में उपलब्ध होना मुमकिन नहीं। पूर्व में भी ऐसी हरकतें होती रही हैं और इस मामले को लेकर वे खुद पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडे ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा और संघ का कोई संबंध नहीं है। राहुल ने अगर अमेठी के लिये कुछ काम किया होता तो इसकी नौबत ही नहीं आती।
अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में शिकायत का कोई पत्र नहीं मिला है। शिकायत पत्र मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।