ओलम्पिक में खिलाड़ियों के कमज़ोर प्रदर्शन के बाद सरकार हरकत में, टास्क फ़ोर्स की देखरेख में होगी ओलम्पिक की तैयारी

अमित द्विवेदी,

रियो ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल उतारने के बावजूद मिले मात्र दो पदकों के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अगले तीनों ओलंपिक्स के लिए एक्शन प्लान बनाने का फैसला किया है। इसके लिए आज एक कार्यबल बनाने की घोषणा भी कर दी गई।

प्रधानमंत्री ने यह ऐलान आज मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2020, 2024 और 2028 में होने वाले अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्यबल बनाया जाएगा, जो इन खेलों की तैयारी के लिए एक्शन प्लान बनाएगा।

यह टास्क फोर्स खेल की मूलभूत सुविधाओं, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके चयन प्रक्रिया समेत अन्य मामलों की बारीकी से पड़ताल करेगी। टास्क फोर्स की देखरेख में ओलंपिक की तैयारी की जाएगी। रियो ओलंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

भारत ने हाल में संपन्न हुए रियो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू(रजत)और महिला पहलवान साक्षी मलिक(कांस्य)के जरिए सिर्फ दो पदक हासिल किए थे। भारत को निशानेबाजी और कुश्ती से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इसमें पदक नहीं जीत सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.