अमित द्विवेदी,
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मुलाक़ात की। महबूबा ने इस मुलाकात में जम्मू कश्मीर की वर्तमान सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। वह शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंची थीं।
कुछ दिन पहले ही उमर अब्दुल्ला ने भी कश्मीरी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री कश्मीर की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में खून खराब बंद होना चाहिए। युवाओं के विकास के लिए गुमराह कर रहे लोगों को रोकना पड़ेगा।
महबूबा ने कहा कि हमने पड़ोसी देश से रिश्ता कायम रखने की हर कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने मौका गंवा दिया। अब इस मामले में पाकिस्तान को हस्तक्षेप करना होगा।
उन्होंने पाकिस्तान पर कश्मीर के हालात खराब करने का इलज़ाम लगाया है। महबूबा ने कहा कि जो लोग गरीबों के बच्चों को भड़काते हैं, उनके खुद के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं। कुछ लोग युवाओं को दिशाहीन बनाकर अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
हालाँकि राज्य और केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कश्मीर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। अभी भी राज्य को लोग आंदोलन की राह से अलग नहीं हुए हैं।