शिखा पाण्डेय,
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर रहे ब्रेट ली व पूर्व पाकिस्तानी बोलर शोएब अख्तर के बाद वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी बॉलीवुड में रंग जमाने के लिए ‘आल सेट’ हैं। ब्रावो का कहना है कि भारतीय फिल्म जगत में प्रवेश के लिए किसी को भी अभिनेता होने की जरूरत नहीं। ब्रावो बॉलीवुड में गायक के तौर पर प्रवेश के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वैसे ब्रावो पहली बार बॉलीवुड में कदम नहीं रख रहे।इससे पहले भी अपने ‘चैंपियन-चैंपियन’ गाने से रातों-रात ब्रावो ने धूम मचा दी थी। ड्वेन का कहना है,” गायन मेरा बचपन का सपना था। मैं हमेशा से अपने प्रशंसकों को उनके सपनों पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करता आया हूं।” ड्वेन ने यह भी बताया कि वह अपने अगले गीत पर काम कर रहे हैं और यह जल्द ही रिलीज होगा।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान वेस्टइंडीज के 32 वर्षीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ने बताया, “भारत में क्रिकेट के बाद बॉलीवुड दूसरा सबसे बड़ा मनोरंजन जगत है। इससे आप बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंचते हैं। बॉलीवुड से जुड़ने या प्रवेश के लिए आपको अभिनेता होने की जरूरत नहीं।”
क्रिकेट जगत से दूर होने के विषय में पूछे जाने पर ड्वेन ने कहा, “क्रिकेट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रहा है और रहेगा लेकिन मनोरंजन की ओर मेरा हमेशा से रुझान रहा है।” ब्रावो का मानना है कि कुछ लोगों को कला तोहफे में मिली होती है।
इंसान को सपने हमेशा देखना चाहिए-
ड्वेन का सपना बॉलीवुड में आने का है, लेकिन उनका कहना है कि उनके कुछ सपने अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। ड्वेन ने कहा कि इंसान को हमेशा सपने देखना चाहिए। जिस दिन आपने अपने आप से यह कहा कि आपने सब कुछ पा लिया है, उस दिन से आपका पतन शुरू हो जाता है।
बॉलीवुड में अभिनेता के तौर पर काम करने के बारे में ड्वेन ने कहा कि उन्हें प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन उन्हें एक ऐसी फिल्म की जरूरत है जो उनके अंदर के अभिनेता को बाहर लाए और जिससे प्रशंसक उनसे जुड़ सकें। ड्वेन ने कहा कि शेहान राज और जशोधा माधवजी इस पर काम कर रहे हैं और एक फिल्म बन सकती है।