अब जल्द ही मोबाइल में लगेगा ई-सिम

ई-सिम
अब जल्द ही मोबाइल में लगेगा ई-सिम

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही आपको ऐसी सुविधा मिलने जा रही है। जिससे आपको स्मार्टफोन में सिम लगाने या बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यही नहीं, मोबाइल ऑपरेटर बदलने पर भी नई सिम खरीदने या फिर बदलने की जरूरत अब आपको नहीं होगी, दूरसंचार विभाग ने इंबेडेड सिम (ई-सिम) के लिए गाइडलाइंस जारी की है, जिसके अनुसार, सभी टेलीकॉम कंपनियां ई-सिम की सुविधाएं दे सकती हैं।

अब यूजर्स किसी भी सर्विस प्रोवाइडर टेलीकॉम कंपनी से नया कनेक्शन लेता है तो उसके स्मार्टफोन में इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल यानी ई-सिम डाल दिया जाएगा, ई-सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की जानकारी टेलीकॉम कंपनी अपने डाटाबेस में दर्ज कर लेंगी।

नई गाइडलाइंस के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां ई-सिम की सेवाएं दे सकती है। कंपनियों को ई-सिम की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की गारंटी देनी होगी। साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि ई-सिम के लाइसेंस की शर्तों का भी उल्लघंन ना हो।

ई-सिम के लिए कंपनियों को डाटा सेंटर भारत में ही बनाना होगा, नियमों के मुताबिक, सेंटर भारत के बाहर नहीं होना चाहिए, इसके अलावा, ई-सिम का सर्वर भी भारत में ही होना चाहिए।

इसके साथ ही विभाग ने प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता को अधिकतम 18 तक सिम का प्रयोग करने की भी इजाजत दे दी है। डॉट ने सिर्फ मोबाइल फोन के लिए नौ सिम के साथ मशीन-टू-मशीन मिलाकर कुल 18 सिम के प्रयोग की इजाजत दी है। मतलब कि एक यूजर को केवल अधिकतम 18 सिम कार्ड ही इश्यू की जा सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.