एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अपने घर का सपना देख रहे ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मोदी सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना ‘सबके लिए घर’ को पूरा करने की तैयारी में है।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर का तोहफा खुद पीएम मोदी देंगे। केंद्र की योजना है कि 2018 के अंत तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों को 2 करोड़ घर बनाकर दिए जाएं।
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, शहरों में कुल 1.18 करोड़ घरों का निर्माण 2022 के बजाए साल 2020 तक पूरा हो जाएगा, वहीं, ग्रामीण इलाकों में 1 करोड़ घरों का निर्माण इस साल के अंत तक आवंटित कर दिए जाएंगे।
सरकार की योजना के तहत गरीबों को घर देने का मकसद पीएम आवास योजना को ग्रामीण इलाकों तक लेकर जाना है, पहले इन्हीं इलाकों में घर दिए जाएंगे, गरीबों को घर मिलने से एक बड़ा बदलाव आएगा और न्यू इंडिया का निर्माण होगा।
पीएम आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा घर उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं, राज्य के ग्रामीण इलाकों में घरों की कमी सबसे ज्यादा थी, यही वजह है कि पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 लाख घर बनवाएं हैं।