सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
बच्चों के पसंदीदा कॉमिक्स के किरदार चाचा चौधरी और साबू अब नई पीढ़ी को ‘स्वच्छता’ का सबक सिखाएंगे। पीएम मोदी के आह्वान पर आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान में बच्चों के पसंदीदा कॉमिक्स किरदारों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में भागीदार बनने की यह अनूठी पहल , बाल साहित्य से जुड़े देश के दो अग्रणी प्रकाशन समूह डायमंड पॉकेट बुक्स और अमर चित्र कथा ने की है।
डायमंड पॉकेट बुक्स की ओर से मंत्रालय को मिले प्रस्ताव में दलील दी गई है कि किसी भी काम को भावी पीढ़ियों के लिए परंपरा बनाने में बच्चे अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए सफाई के अभियान में भी बच्चों को संदेशवाहक और संदेशपालक बनाने के लिए कॉमिक्स के लोकप्रिय किरदारों का सहारा लेने की पहल की गई है।
मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद डायमंड प्रकाशन ने इस अभियान से बच्चों को उनकी अपनी स्थानीय भाषा में जोड़ने के लिए 16 भाषाओं में ‘स्वच्छ भारत’ श्रृंखला की कॉमिक्स प्रकाशित की है।
स्वच्छता पर कॉमिक्स की लोकप्रियता से उत्साहित होकर प्रकाशन समूह ने दिल्ली पुलिस के समक्ष यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए भी कॉमिक्स को माध्यम बनाने की पेशकश की है। इसके तहत बच्चों के चहेते चाचा चौधरी, बिल्लू और पिंकी बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के तरीके और इनके फायदे बतायेंगे।
क्षेत्रीय स्तर पर भी स्वच्छ भारत पर कॉमिक्स-
स्वच्छ भारत पर कॉमिक्स की कवायद को देशव्यापी स्तर पर शुरू करने के बाद अब इसे क्षेत्रीय स्तर पर भी शुरू किया गया है, इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने की है।