राजेश सोनी | Navpravah.com
भारतीय रेलवे अब जनरल बोगी से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मोबाइल टिकट की सुविधा देने जा रही है। रेलवे ने इसके लिए एक यूटीएस एप्प की शुरुआत की है।
बता दें कि फिलहाल यूपी के लखनऊ और मुरादाबाद में एप्प द्वारा जनरल टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके आलावा, यह सुविधा दिल्ली समेत कई शहरों में शुरू की गई है। यह एप्प दिल्ली से लखनऊ यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
दिल्ली और लखनऊ दोनों ही देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से हैं और यहाँ लोगों को जनरल टिकट निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ता था। जिसके कारण, इन रेल यात्रियों का काफी समय भी बर्बाद होता था।
इस एप्प के बाद यात्रियों को कतार से राहत मिल जाएगी और मोबाइल एप्प से टिकट बुक करने पर आसानी से टिकट उनके मोबाइल पर आ जाएगा। चेकिंग के दौरान यात्री, टीसी को अपने मोबाइल में ही टिकट दिखा सकेंगे।इस एप्प से आप प्लेटफार्म टिकट भी बुक करवा सकते हैं और इसे आप अपने मोबाइल में टिकट को दिखा सकते हैं।
इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको एक आईडी बनानी पड़ेगी। जिसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पहचान पत्र आदि शामिल होंगे। आईडी बनाने के बाद ही आप इस एप्प से टिकट बुक करवा पाएंगे।