एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एक आरटीआई के जवाब में भारतीय वायुसेना को लेकर चौकाने वाले नतीजे सामने आये हैं। संजय शर्मा नाम के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने वायुसेना के शहीद जवानों की जानकारी मांगी थी, जिसका जवाब स्तब्ध कर देने वाला है। आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, मनमोहन सिंह के कार्यकाल की तुलना में नरेन्द्र मोदी के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में अधिक जवान शहीद हुए हैं।
बता दें कि इस आरटीआई के जबाव में भारतीय वायु सेना के मुख्यालय ने बेहद चौकाने वाले खुलासें किये हैं। वायु सेना के मुख्यालय के अनुसार वर्ष 2017 के पहले 10 महीनों में इतने सैनिक शहीद हुए, जितने पिछले 9 वर्षों में वायु सैनिक शहीद हुए थे।
संजय शर्मा ने 4 सितम्बर को आरटीआई द्वारा भारत के रक्षा मंत्रालय में अर्जी भेजी थी। इस आरटीआई का जबाव संजय सिंह को भारतीय सेना के मुख्यालय की विंग कमांडर और केंद्रीय जन सुचना अधिकारी ने दी है। संजय शर्मा को बताया गया कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पिछले 9 वर्षों में 8 सैनिक शहीद हुए थे, वहीं मोदी कार्यकाल के साढ़े 3 सालों में अबतक 8 सैनिक शहीद हो चुके हैं।