एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
72वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया, इससे पहले पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश में हर क्षेत्र में हुए विकास को जनता के सामने रखा।
पीएम ने कविता पाठ करते हुए देश की शक्ति का उल्लेख किया, उन्होंने कहा हमें रुकना मंजूर नहीं, झुकना हमारा स्वभाव नहीं, ये देश ना रुकेगा, ना झुकेगा।
पीएम ने कहा कि आज का सूर्योदय एक नई उमंग, चेतना को लेकर आया है, आजादी का यह पर्व हम तक मना रहे हैं, जब हमारी बेटियों ने सात समुंदर को पार किया और तिरंगा लहराया है।
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को गिनाया, उन्होंने कहा कि हम 2022 तक देश के बेटा-बेटी को अंतरिक्ष तक पहुंचाएंगे, मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि हम गोली और गाली के रास्ते पर नहीं पर गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
पीएम ने कहा कि मेरे बारे में बहुत कुछ कहा जाता है, लेकिन मैं आज बेसब्र हूं, मैं बेचैन हूं, बच्चों के विकास में कुपोषण रुकावट बना हुआ है, मुझे मेरे देश को कुपोषण से मुक्त कराना है।
उन्होंने कहा एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने अच्छी रिपोर्ट पेश की है, उस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्ष में पांच करोड़ गरीब गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं, हमने अपने चार सालों में देश के गरीबों को सशक्त बनाने पर बल दिया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, अगले साल बैसाखी के त्योहार पर जलियांवाला बाग कांड को 100 साल पूरे हो जाएंगे, मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने तब अपनी जान गवां दी थी, उन्होंने कहा कि, 2014 में देश के सवा सौ करोड़ नागरिक सरकार बनाकर रुके नहीं थे, वे देश बनाने के लिए जुटे थे और जुटे रहेंगे।