नितीश ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, बाढ़ पर हुई चर्चा

अमित द्विवेदी,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर राज्य में आई बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की। उन्होंने पीएम मोदी से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की। जानकारी के मुताबिक़, नितीश ने मोदी से फरक्का बाँध को लेकर भी बात की।

बिहार में गंगा और सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते बिहार में बाढ़ की स्थिति है और जनता बेहद परेशान है। उन्होंने फरक्का बाँध की समस्या को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि फरक्का बांध में काफी मात्रा में गाद जमी हुई है, जिसकी वजह से बांध का पानी बिहार के अंदरुनी इलाकों में आ जाता है और यहां बाढ़ के हालात बन जाते हैं।

बिहार में आई बाढ़ की वजह से नदी के किनारे के जिलों बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। हालाँकि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही बाढ़ प्रभावित इलाके की हरसंभव मदद की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.