अमित द्विवेदी,
पटेलों के लिए आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल को उनके ही साथियों ने घेरना शुरू कर दिया है। हार्दिक के सहयोगी चिराग और केतन पटेल ने हार्दिक पर आरोप लगाया है कि वह समाज के पैसों से ऐश कर रहा है। यही नहीं, उसके साथियों ने यह भी आरोप लगेगा कि आंदोलन में जिनकी मृत्यु जो गई थी, उनके पैसे भी हार्दिक ने हड़प लिए और खुद करोड़पति बन गया।
पटेलों के हित में लड़ाई के नाम पर हार्दिक करोड़पति बन गया। यह आरोप लगाया है पाटीदार आरक्षण समिति के ही कुछ प्रमुख सदस्यों ने। इन लोगों ने हार्दिक को लिखे एक खत में यह भी धमकी दी है कि यदि समय रहते हार्दिक संभला न तो उसके और भी कई राज़ हैं, जो खोले जाएंगे।
हार्दिक के नेतृत्व में हुए आंदोलन में चिराग और केतन पटेल भी प्रमुख रूप से शामिल रहे। लेकिन अब धीरे धीरे सारा मामला सामने आ रहा है। इन दोनों ने कहा कि आंदोलन के पैसों को हड़पकर हार्दिक और उसके चाचा करोड़पति हो गए और ऐशो आराम की ज़िन्दगी जीने लगे। उन्होंने कहा कि पटेलों के लिए लड़ाई करने की बात कहने वाला हार्दिक अब मंहगी गाड़ियों और ऐशो आराम की चीज़ों में सिमट गया। उसका दायरा बढ़ा तो उसने समाज के पैसों का मात्र दुरुपयोग किया।
पाटीदार आरक्षण समिति की कोर कमिटी के एक सदस्य चिराग पटेल ने कहा कि हम जेल गए तो हमपर क़र्ज़ का बोझ बढ़ गया। हम परिवार नहीं चला पा रहे और हार्दिक जेल जाते ही हीरो बन गया और उसकी लाइफ ही बदल गई।
पाटीदार समाज के ही कुछ कोर कमिटी के सदस्यों के इन आरोपों से हार्दिक की कलई खुलती नज़र आ रही है। हालांकि इस मामले पर अभी तक हार्दिक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।