शिखा पाण्डेय,
कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री व पूर्व कांग्रेस सांसद रम्या को पाकिस्तान के समर्थन में बयान देना मंहगा पड़ गया है। रम्या ने पाकिस्तान के लोगों को ‘अच्छा और मेहमाननवाज’ बता कर अपने लिए यह मुसीबत खड़ी की है। उन पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। हालांकि पूरे मामले पर राम्या ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे माफ़ी नहीं मांगेंगी।
क्या है मामला-
आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान को नर्क का दर्ज़ा दिया था। उनके इसी बयान से असहमति जताते हुए रम्या ने कहा, “पाकिस्तान नर्क नहीं है। वहां के लोग बिल्कुल हम जैसे हैं। वे बहुत अच्छी मेहमाननवाज़ी करते हैं।उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया।”
राम्या के खिलाफ पाक की तारीफ कर देश की जनता के अपमान और उन्हें भड़काने, बयान से कर्नाटक में अशांति पैदा करने के आरोप के तहत सेक्शन 200 के तहत केस दर्ज किया गया है।
देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद अभिनेत्री का कहना है कि ऐसे कानून को हटाने की जरूरत है और वो अपने बयान पर कायम हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं बोला है। मामले की सुनवाई इसी सप्ताह शनिवार को होगी।
रम्या के इस बयान से एबीवीपी और बीजेपी कैडर भी भड़के हुए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी जम कर उन्हें आड़े हाथ लिया जा रहा है। ट्विटर पर रम्या जमकर ट्रोल की गईं। उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी’ करार दिया गया है।
गौरतलब है कि साल 2011 से ही कांग्रेस की सदस्य रही राम्या पिछले दिनों सार्क देशों की यंग पार्लियामेंटेरियन की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान गई थीं।