शिखा पाण्डेय,
बिहार के सीएम नितीश कुमार की इलाहाबाद में हुई रैली में एक शराबी युवक ने जम के हंगामा किया। नितीश कुमार जब भाषण ख़त्म कर रैली में मौजूद लोगों को यूपी में शराबबंदी लागू करने के लिए सरकार पर दबाव डालने की नसीहत दे रहे थे, उसी वक्त शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने शराबबंदी का विरोध करते हुए काला कपड़ा दिखाया व उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
शराबी युवक के हंगामे के चलते रैली में कुछ पलों के लिए अफरा- तफरी भी मच गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने उसे फौरन पकड़ लिया और सबके सामने उसकी जमकर पिटाई कर दी। शराबी युवक ने पुलिस की गिरफ्त से छूटकर मीडिया गैलरी में कूदने की कोशिश की तो वहां लाइव टेलीकास्ट कर रहे कई कैमरों पर गिर पड़ा। फिर पुलिस ने किसी तरह उसे काबू में किया और पकड़कर बाहर ले गई।
शराब के नशे में धुत्त इस युवक का कहना था कि शराब पर पाबंदी सही नहीं है। इससे गरीबों को शराब नहीं मिल पाएगी, जबकि बिहार में रसूखदार नेताओं को आराम से शराब मिल रही है।
इस दौरान मीडिया से की गई बातचीत में आरोपी ने अपना नाम उमेश पासी बताया और उसने कहा कि शराब पर पाबंदी लगाने के बजाय इस बारे में विज्ञापनों के ज़रिये लोगों को जागरूक करना चाहिए। हालांकि पुलिस ने उसे अपनी पूरी बात नहीं कहने दी और खींचकर अपने साथ ले गई।