सौम्या केसरवानी,
चंद फिल्मों के ज़रिए अपनी अभिनय क्षमता सिद्ध करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट कभी कभी प्रदर्शन को लेकर दबाव में रहती हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि कलाकारों को हर फिल्म में बेहतर प्रदर्शन देने के दबाव से गुजरना पड़ता है, पर वह इन सबसे असुरक्षित महसूस नहीं करतीं। हां, कई बार वह असहज अवश्य हो जाती हैं।
बॉलीवुड में 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से कदम रखने वाली अभिनेत्री ने ‘हाईवे’, ‘टू-स्टेट्स’, ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘कपूर एंड संस’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी बेहतरीन फिल्में की। हालाँकि पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘शानदार’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
किसी कलाकार को महसूस होने वाली असुरक्षा की भावना के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने एक समाचार एजेंसी को को बताया, “मुझे लगता है कि एक कलाकार पर हर फिल्म में बेहतर प्रदर्शन देने का दबाव होता है, जिससे आप अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हो जाते हैं। मैं इन सभी चीजों से कभी असुरक्षित नहीं महसूस करती, पर कई बार असहज हो जाती हूं।”
निर्देशक महेश भट्ट और बीते जमाने की अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी आलिया का कहना है कि जब वह असहज महसूस करती हैं, तो परिवार का समर्थन उन्हें इससे बाहर आने में मदद करता है। गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म उड़ता पंजाब में आलिया के किरदार की काफी तारीफ हुई थी। जिसमें आलिया ने एक बिहार की लड़की के किरदार में नज़र आई थी।