New Delhi. बिहार में आज सातवें चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज हो रहे चुनाव में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, अरवल, बक्सर,काराकाट और जहानाबाद में चुनाव है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार भी वोट डालने पहुंचे और लंबी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया।
नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए। हर चरण के बीच काफी दिनों का अंतर रखा गया। ज्यादा चरणों में चुनाव होने का कोई मतलब नहीं है। भीषण गर्मी में भी सात चरण में चुनाव नहीं होना चाहिए। इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।
वहीं, नीतीश कुमार को अपने पैतृक जिले नालंदा में जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार को विजयी बनाना जहां सियासी प्रतिष्ठा का सवाल है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।
अगर 8 सीटों की बात करें तो पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आऱ क़े सिंह और बक्सर से अश्विनी चौबे की सियासी किस्मत का फैसला मतदाता रविवार करेंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिष्ठा भी इस चरण में कसौटी पर होगी।