न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षा बालों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शोपियां में चल रही मुठभेड़ में पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने कुल मिलाकर नौ आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें करने में जुटा हुआ है। लेकिन पाकिस्तान के इस मंसूबे को भारतीय सुरक्षा बालों के जवान कामयाब नहीं होने दे रहे हैं, लगातार आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मौत के घात उतार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
भारतीय सुरक्षा बल को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सुरक्षा बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षाबल के जवान इलाके की छानबीन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को भी दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में पांच आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और इलाके की घेराबंदी कर दी। भारतीय जवानों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन से इलाके में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। हालांकि काफी देर चली फायरिंग के बाद दो कमांडरों सहित पांच आतंकवादी मारे गए।