अगले महीने सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

सरकारी कर्मचारियों
सरकारी कर्मचारियों
एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की घोषणा का इंतजार है, जून महीने के सूचकांक के आंकड़े लगभग एक माह बाद जारी होंगे, उम्‍मीद है कि अगस्‍त की सैलरी के साथ बढ़े हुए डीए के साथ खाते में पहुंच जायेगी।
डीए की गणना करने वाले इलाहाबाद स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने एक निजी चेनल से फोन पर बात करते हुए कहा कि इस बार भी महंगाई भत्‍ता दो फीसदी बढ़ने का अनुमान है, जून के इंडेक्‍स के आंकड़े आने के बाद यह अगस्‍त के वेतन के साथ खाते में आएगा।
तिवारी ने बताया कि सरकार इंडेक्‍स को मॉ‍डीफाई कर रही है, साथ ही बेस ईयर भी बदलेगी, जिसके आधार पर डीए की गणना होती है, इससे 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लाभ होगा, मौजूदा सीपीआई-आईडब्‍ल्‍यू का बेस ईयर 2001 है. 2006 में जब 6वां वेतन आयोग लागू हुआ था तब बेस ईयर 2006 कर दिया गया था, मार्च में सरकार ने दो फीसदी डीए बढ़ाया था।
सरकार कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स को बदल रही है, इससे इंडस्ट्रियल वर्कर्र का डीए तय होगा, डीए कॉस्‍ट ऑफ लिविंग एडजस्‍टमेंट एलाउंस है जो सरकारी कर्मचारियों को मिलता है, इसकी गणना कर्मचारी की बेसिक सैलरी के प्रतिशत के रूप में की जाती है।
बेस ईयर में हरेक 6 साल पर बदलेगा, वहीं नए इंडेक्स में नए इंडस्ट्रियल सेंटर्स को भी शामिल किया जाएगा, जिससे ऐसे सेंटरों की संख्या 78 से बढ़कर 88 हो जाएगी, पिछले 15 साल में औद्योगिक कर्मचारियों की जीवनशैली में आने वाले बदलावों का असर शामिल करने के लिए लिस्ट में कार और मोबाइल समेत कई चीजे जोड़ी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.