एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
महाराष्ट्र के रायगढ़ में आज एक बड़ा हादसा हुआ, रायगढ़ के आंबेनली घाट के पास पहाड़ी सड़क से एक बस खाई में गिर गई है। इस बस में 40 लोग थे, जिसमें करीब 32 लोगों की मौत हो गई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।अभी कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, ये बस रत्नागिरी से महाबलेश्वर जा रही थी, तभी वह आंबनेली घाट के पास पहाड़ी से बस करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। महाबलेश्वर महाराष्ट्र का मशहूर पर्यटन स्थल है।
हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, खाई की गहराई ज्यादा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।
इससे पहले गुरुवार को कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी मिनी बस नदी में गिर गई थी, पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी पुल पर हुए इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बाकी लोगों को बचा लिया गया था।
इससे पहले इसी महीने में उत्तराखंड के टिहरी में भी बस खाई में गिर गई थी, जिसमें करीब 45 लोगों की मौत हो गई थी।