Viral Video: दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा,लड़कीवालों ने ऐसे किया स्वागत

बीएचयू आईआईटी नहीं चला रहा बहू बनने के लिए तीन महीने का कोर्स, इस खबर का किया खंडन

सौम्या केसरवानी | navpravah.com

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन हुआ है, और इसी दौरान हुई एक शादी का वीडियो TikTok पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में लड़कीवालों ने दूल्हे का स्वागत मास्क पहनाकर किया।

टिकटॉक में इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। भारत में लॉकडाउन का अगला चरण 30 जून तक चलने वाला है, सरकार ने इसे लॉकडाउन के बजाय अनलॉक 1 कहा है। ऐसे में जिन लोगों की शादी रुकी थी, वो अब अनलॉक में कर रहे हैं और कम मेहमानों के साथ शादियां हो रही हैं, इस टिकटॉक वीडियो में दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचता है, लड़की वालों ने बारातियों को सैनेटाइज किया और फिर दूल्हे को नया मास्क पहनाया, वहीं बारातियों को भी मास्क पहनाया, लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

इस वीडियो के अब तक 2.5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं, बता दें, अनलॉक 1 में विवाह जैसे कार्यक्रमों में भी मेहमानों की संख्या 50 से अधिक होने की इजाजत नहीं दी गयी है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं, जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है, अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,16,919 हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.