शिखा पाण्डेय,
आज गुजरात के नए मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नितिन पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
भाजपा संसदीय बोर्ड ने दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद से आनंदी बेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उम्मीदवार के चुनाव के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। अब जो उम्मीदवार चुना जायेगा, संभवतः वही 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेगा।
गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री विजय रूपानी ने कहा कि शुक्रवार शाम गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक होगी और वहीं नए मुख्यमंत्री की घोषणा होगी। शाह के आवास पर हुई लंबी चर्चा के बाद रूपानी ने बताया, “अमित शाह के अलावा, पार्टी के सभी विधायक, पदाधिकारी और हमारे पर्यवेक्षक नितिन गडकरी तथा सरोज पांडेय बैठक में शामिल होंगे।”
बैठक के बाद जब संवाददाताओं ने नितिन पटेल से सवाल किया कि क्या वे मुख्यमंत्री पद स्वीकार करेंगे, तब साफ़ साफ़ खुलासा न करते हुए पटेल ने कहा, “पार्टी जिसे भी चुने, हम सभी साथ मिलकर काम करेंगे।” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद के लिए जिनके नाम सामने आ रहे हैं, वे हैं कैबिनेट में नंबर दो नितिन पटेल, केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला और विधानसभा अध्यक्ष तथा आदिवासी नेता गनपत वासवा।