एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों को लेकर एक बार फिर से घोषणा करते हुए कहा है कि, उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में NCERT के पाठ्यक्रम को पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में योगी सरकार में शिक्षा मंत्री और पूर्व मेयर डॉ० दिनेश शर्मा ने ये जानकारी सबको दी।
उप-मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा ने बताया कि जिस समुदाय ने कलाम, अशफ़ाक़, हमीद दिया उसे आधुनिक शिक्षा से वंचित करना महापाप है, पवित्र कुरान हम सब के लिए मान्य है, इसलिए मदरसों में NCRT में हिंदी, अंग्रेज़ी, विज्ञान की किताबें अगले सत्र से बच्चों को दी जाएंगी।
शर्मा ने बताया कि आधुनिक शिक्षा से रोज़गार के समान अवसर प्राप्त होंगे, दीनियत की शिक्षा में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, पिछ्ली सरकारों ने आधुकनिकता के परिपेक्ष में आने से रोका था, लेकिन हम चाहते हैं कि मुस्लिम के एक हाथ में पवित्र कुरआन, एक हाथ में कम्प्यूटर हो।
उन्होंने आगे बताया कि दीनियत की पढ़ाई में कोई बदलाव नहीं होगा, मुस्लिम को आधुनिक शिक्षा देना कोई पाप नहीं है, पिछली सरकारों ने आधुनिक शिक्षा न देकर पाप किया था, सरकार मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए टीचर भी देगी।