अमित द्विवेदी | Navpravah.com
जीएसटी रिटर्न भरने के लिए कंपनियों को और समय दिया गया है। हालाँकि वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए इस राहत को लोग गुजरात चुनाव से जोड़ रहे हैं, लेकिन कंपनियों ने इस फैसले से राहत की सांस ली है। वित्त मंत्रालय ने जुलाई के लिये खरीद रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है, अब जुलाई के लिये जीएसटीआर-2 30 नवंबर तक भरा जा सकेगा।
जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों में वर्तमान सरकार के प्रति काफी रोष देखा गया। नाराज़ व्यापारियों ने गुजरात में जीएसटी के खिलाफ रैली भी निकाली। खबरों में लगातार यह बात सामने आ रही थी कि गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। लेकिन सरकार ने चुनाव के ठीक पहले जीएसटी के रिटर्न भरने को लेकर अतिरिक्त अवधि दे दी तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इससे आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान सताधारी पार्टी को लाभ हो सकता है।
जीएसटी रिटर्न भरने के लिये पहले यह समय सीमा 31 अक्टूबर थी। वित्त मंत्रालय के इस फैसले से व्यापारियों और टैक्स भरने वालों को राहत मिलेगी। जीएसटीआर-3 फाइल करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब 11 दिसंबर तक जीएसटीआर-3 फाइल कर सकते हैं। पहले यह तारीख 10 नवंबर 2017 थी। 1 जुलाई 2017 से देश में जीएसटी लागू किया गया था।