सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
दिल्ली के एम्स में पिछले करीब 9 हफ्तों से भर्ती पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें देखने के लिए कल से ही लगातार मंत्रियों और राजनेताओं के पहुंचने का दौर जारी है।
कल शाम को एम्स ने एक बयान जारी कर बताया था कि वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। वाजपेयी की नाजुक हालत को देखते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वाजपेयी को देखने के लिए एम्स पहुंच रहे हैं।
पिछले 9 हफ्तों से दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) अस्पताल में भर्ती हैं। एम्स की तरफ से बुधवार की देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में यह बताया गया कि मंगलवार से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
वहीं, दूसरी तरफ उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है। केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह अटल जी के स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं, वे उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालिय में गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए हवन किया।
उधर, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूं कि एक बार फिर से उन्हें भाषण देते हुए देख सकूं, हमारा परिवार अपने दिमाग से उनकी उस तस्वीर को नहीं हटा सकता है।