न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह डॉट कॉम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्राइवेट सेक्टर के लिए 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की प्रक्रिया की शुरुआत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना ने हमें परेशान ज़रूर किया लेकिन इसने हमें एक अवसर भी प्रदान किया कि हम आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता मतलब हमें आयात कम करना है। आयात पर हो रहे लाखों करोड़ रुपए केस विदेशी मुद्रा को भारत बचाएगा। उन्होंने कहा कि आयात कम करने की वजह से हम अपने ही देश के साधनों और संसाधनों को विकसित करेंगे। आयात के ख़र्च में जो लाखों करोड़ रुपए ख़र्च होते हैं, उसी पैसे से देश का विकास होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की आज एनर्जी के सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। महीने भर में हर घोषणा और रिफ़ॉर्म्स, चाहे वो किसी भी सेक्टर में हो, तेज़ी से ज़मीन पर उतर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यह प्राइवेट सेक्टर में कोल ब्लॉक की नीलामी की शुरुआत ही नहीं है, बल्कि कोल सेक्टर में जो दशकों से लॉकडाउन था, उससे बाहर निकाल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में सम्पूर्ण विश्व यह उदाहरण देगा कि कैसे भारत ने घोर संकटकाल को भी अवसर में बदल दिया।