सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के के खतौली में कल शाम बहुत बड़ा रेल हादसा हुआ, ट्रेन के कई डिब्बे दूसरो के घरों तक मे घुस गये। जांच में रेल प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है, और अब इससे जुड़े कुछ आडियो क्लिप भी सामने आयी है। बताया जा रहा कि इस आडियो मे रेलवे कर्मचारी और गेटमैन की बातचीत है।
दोनों के बात के अनुसार गेटमैन बोल रहा है कि रेल की पटरी पर काम चल रहा है, और कई पटरियाँ टूटी भी हुई हैं। वहाँ काम कर रहे कर्मचारी भी सारा समान वहीं छोड़ कर चले गये हैं, और काम अधूरा है, काटी गयी पटरियाँ ऐसे ही पड़ी है, उन्हें जोड़ा भी नही गया है। गेटमैन बता रहा है कि पटरी जोड़ी नहीं गई थी और ट्रेन के आने का वक्त हो गया. ऐसे में सुरक्षा के लिए न कोई सिग्नल दिया गया और न ही लाल झंडा लगाया गया.
गेटमैन के बातों के अनुसार ट्रेन के आने का समय हो गया है पर ट्रेन को रोकने के लिए कोई इंतजाम नही किया गया है। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उसने ये भी बोला की यहाँ नये जेई की ड्यूटी लगी, लेकिन कोई भी कर्मचारी नये जेई की बात नही सुनता था और हादसे के बाद जेई, लोहार सब कहीं भाग गये हैं और उन लोग का कोई अता-पता नही है।
जांच में रेलवे प्रशासन की लापरवाही की बात को इस आडियो क्लिप ने सही सामने कर दिया है। लेकिन इस आडियो क्लिप की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। लेकिन इस आडियो से रेलवे प्रशासन की लापरवाही साबके सामने है।