सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
15 अगस्त को पूरे देश ने 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, लेकिन वहीं उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक घटना सामने आयी है, जो सवा सौ करोड़ देशवासियों को सोचने के लिए विवश कर देगी. नैनीताल जिले के कालाढूंगी में मुस्लिम बस्ती में वहीं के लोगों ने वहीं के ही एक युवक की पिटाई कर दी।
सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त को एक मुस्लिम युवक अपनी बाइक पर तिरंगा झंडा लगाकर अपनी बस्ती में घूम रहा था, झंडा लगाकर घूमने पर उसी के मौहल्ले के लोगों ने उस युवक को जमकर पीटा और लहुलूहान कर दिया।
उस युवक का नाम तासिर अहमद उर्फ टाइसन है, वे 15 अगस्त को तिरंगा अपनी बाइक पर लगाकर घूम रहा था और आजादी का जश्न मना रहा था, लेकिन उसी के मौहल्ले और रिश्तेदारों ने उसे मारना शुरू कर दिया।
लोगों का कहना कि वह अपनी बाइक पर तिरंगा लगाकर क्या दिखना चाहता है, कि वह स्वतंत्र है, टाइसन को आनन-फानन में सी एच सी कालाढूंगी में भर्ती कराया गया, पुलिस मौके पर पहुँच कर केस की तफ्तीश कर रही है, कोतवाल बी एल विश्वकर्मा ने बताया कि घायल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जो भी तथ्य सामने आता है वह सबके सामने जल्द होगा।