शिखा पाण्डेय |Navpravah.com
‘मुन्ना भाई’ सीरीज की 2 फिल्मों से अत्यंत रोमांचित और प्रभावित हुए दर्शक लंबे समय से इस सीरीज की तीसरी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। उन सभी इंतज़ार करने वालों के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द ही डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। हिरानी ने बताया कि इस फिल्म में भी संजय दत्त और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में होंगे।
राजकुमार हिरानी ने काफी पहले ही इस फिल्म की घोषणा कर दी थी, लेकिन फिल्म कब बनेगी इस बात पर संशय था। एक अखबार से बातचीत करते हुए राजकुमार ने कहा कि उनके पास मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए पांच अधूरी स्क्रिप्ट हैं। आपको बता दें कि हिरानी फिलहाल रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त की बायोपिक बनाने में लगे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जून तक खत्म हो जाएगी और अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह क्रिसमस पर रिलीज होगी। संजय दत्त की बायोपिक के रिलीज होने के बाद हिरानी ‘मुन्नाभाई 3’ बनाने में लग जाएंगे।
हिरानी ने बताया कि संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म का काम पूरा होने के बाद उनके लेखक-साथी अभिजात जोशी ‘मुन्ना भाई 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करने वाले हैं। हिरानी ने कहा, “फिल्म बनाने के लिए मैं उन स्क्रिप्ट में से किसी एक को चुन सकता हूं, लेकिन मैं ऐसी स्क्रिप्ट नहीं चुनूंगा, जो पिछली दोनों फिल्मों से बेहतर न हो।”
हिरानी के अनुसार तीसरे पार्ट में मुन्नाभाई और सर्किट के किरदार ऐसे होंगे, जो उनकी मौजूदा उम्र को जस्टिफाई करें।। हिरानी ने ये भी बताया कि यह फिल्म इस सीरीज़ की आख़िरी फ़िल्म होगी। हालांकि अगर कोई और फ़िल्ममेकर इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाना चाहे तो उन्हें कोई एतराज़ नहीं है, लेकिन इसके लिए दमदार स्क्रिप्ट होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि मुन्नाभाई 3 का टाइटल ‘मुन्नाभाई चले अमेरिका’ नहीं होगा। दरअसल पहले फिल्म को यही टाइटल दिया जाने वाला था, जिसका टीज़र भी शूट किया गया था, लेकिन सेकंड हाफ़ की स्क्रिप्ट हिरानी को जमी नहीं। इसलिए उसे छोड़ दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मुन्नाभाई सीरीज की पहली फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ 2003 के दिसंबर में रिलीज हुई थी। इसके तीन साल बाद 2006 में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ आई थी। दोनों ही फिल्में दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं और दर्शकों ने दोनों फिल्मों के यूनिक कांसेप्ट की जमकर सराहना की थी।