सौम्या केसरवानी,
उत्तर प्रदेश में आए दिन कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे प्रदेश की सियासत में भूचाल आ जाता है। राज्य में विधानसभा का चुनाव करीब आ रहा है। ऐसे में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के एक बयान ने समाजवादी पार्टी के आतंरिक कलह को उजागर कर दिया।
मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश के मंत्री ही पार्टी पर बोझ बन गए है। और शिवपाल यादव के खिलाफ साजिश रची जा रही है। अपने भाई शिवपाल के बारे में यादव ने कहा कि शिवपाल लगातार पार्टी के हित में काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग हैं, जो उनकी छवि को बिगाड़ने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम अफवाहों के चलते शिवपाल ने 2 बार इस्तीफ़ा भी देने की कोशिश की, लेकिन मैंने उन्हें मनाया।
मुलायम ने अखिलेश यादव को भी फटकार लगाते हुए कहा कि सपा अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। मध्य प्रदेश में अखिलेश को जाना चाहिए था, लेकिन मंत्री को भेज दिया। मुलायम ने अखिलेश को हिदायत देते हुए कहा कि जनता बनाना और हटाना दोनों जानती है। अखिलेश को इस बात का ख्याल अवश्य रखना चाहिए।
मुलायम यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि अभी बहुत वक़्त बचा है, अखिलेश को अभी से प्रयास करना होगा। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं खड़ा हो गया तो आधे मेरे साथ चले जाएंगे और सरकार की ऐसी की तैसी हो जाएगी।