मुझमें प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं, पर एक कमी यह कि मैं मुसलमान हूँ-आज़म खान

शिखा पाण्डेय,

समाजवादी पार्टी के  वरिष्ठ नेता व उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान कई बार अपनी प्रधानमंत्री बनने की लालसा को अलग अलग तरह से ज़ाहिर कर चुके हैं। आज़म का कहना है कि उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने के लिए जरुरी सारी खूबियां मौजूद हैं और अगर उन्हें इस पद पर बैठा दिया जाए तो वह दिखा देंगे कि देश कैसे चलाते हैं।

खान  ने कल शाम दरियाबाद में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उरी में हुए आतंकवादी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘मेरे कहने से उरी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कोई नीति नहीं अपनाई जायेगी। मुझे देश का प्रधानमंत्री बनाओ, मैं देश चलाकर दिखा दूंगा।”

अक्सर साम्प्रदायिकता भड़कनेवाले बयान देने वाले आज़म ने अपने अंदर प्रधानमंत्री बनने लायक सभी खूबियां मौजूद बताते हुए कहा कि उनके तजुर्बे और शैक्षिक योग्यता के अलावा उनकी ईमानदारी और उनके स्तर में कोई कमी नहीं है। बस एक कमी यह है कि वह मुसलमान हैं।

खान ने कहा कि वह सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी प्रधानमंत्री पद के विषय में अनापत्ति की रजामंदी ले लेंगे। गौरतलब है कि मुलायम सिंह खुद कई मंचों पर 1990 के दशक में देश का प्रधानमंत्री ना बन पाने का मलाल जाहिर कर चुके हैं। यह बात उन्होंने हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी कही थी।

अमर सिंह को महासचिव बनाये जाने के सवाल पर आज़म ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक ही सन्देश दिया है कि समाजवादी परिवार जैसा कल था, वैसा ही आज भी है और आगे भी रहेगा।” इसके अलावा खान ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘मेरे पीछे इतने कुत्ते लगे हैं कि अगर मैं उन्हें भगाने लगूंगा तो सारी उम्र कुत्ते भगाने में चली जाएगी। कुत्ते मेरे पीछे भौंकते रहते हैं और मैं आगे चलता रहता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.