अमित द्विवेदी,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छींटाकशीं ज़ोर पकड़ती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों ने आगामी चुनाव में लाभ लेने के लिए एक दूसरे को जनता के सामने नंगा करना शुरू कर दिया है। इसी फेहरिस्त में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र से भेजा गया पैसा यहाँ चाचा भतीजे में बंट जाता हैं। प्रदेश की जनता के पास भला कैसे पहुंचेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की समाजवादी सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह केंद्र की लाभकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही है।
शाह ने कहा कि राज्य में गरीबों का भला कैसे होगा, जब राज्य का मुखिया ही अपनी जनता के बारे में नहीं सोचता। मायावती पर भी हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि बस वे भाषण में दलितों का भला करती हैं, असल में दलित हमेशा अकेले रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि मायावती बस दलितों की राजजनीति करती हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस भी प्रदेश में हमारी सरकार है, वहां विकास पर नज़र डालिए। हमें प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के चक्कर में उत्तर प्रदेश का विकास रूक गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को सत्ता में लाने की ज़रूरत है। जिससे प्रदेश का सही तरीके से विकाद हो सके।