कोमल झा| Navpravah.com
दिल्ली में जन्में गौरव अरोड़ा रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 8 में नजर आए बाइसेक्शुअल कंटेस्टेंट अब गौरी बनकर रह रहे हैं। दरअसल गौरव ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए मेल से फीमेल बन गए। जानते हैं उनकी पूरी कहानी और टीवी पर एंट्री के बारे में।
गौरव जब MTV Splitsvilla में नजर आए थे, तब लड़कियां उन्हें देखकर आहें भरती थीं। मॉडलिंग की दुनिया में वह काफी अच्छा काम कर रहे थे। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वो कभी सेक्स चेंज कराएंगे।
एक इंटरव्यू में गौरव ने बताया था कि ‘स्प्लिट्सविला’ में गेस्ट बनकर आए एक टीवी एक्टर से उन्हें प्यार हो गया था, लेकिन उसने धोखा दे दिया था। इतना ही नहीं, गौरव ने यह भी बताया कि कैसे लोग उन्हें छक्का कह कर बुलाने लगे थे।
गौरव ने एक कहा, “मुझे पता है कि मैं बचपन से ही वुमन था। हमेशा आदमियों की और अट्रैक्ट होता था। लेकिन मेरे अंदर का डर इसे नकार देता था और समाज का पूर्वाग्रह मुझे अपनी असली पहचान छुपाने का दबाव बनाता था। इसलिए मैंने गुड़ियों के साथ-साथ फुटबॉल खेलना भी बंद कर दिया। अब जब कई महीनों तक चली सर्जरी के बाद उनका सेक्स चेंज हो गया है, तो वो गौरव अरोड़ा से गौरी अरोड़ा बन गए हैं।
इस नई पहचान के साथ जल्द ही फिर से वह टीवी पर नजर आने वाले हैं। उन्हें इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन-3 में प्रतिभागी के तौर पर शामिल किया गया है। इस शो को डब्बू रतनानी, मलाइका अरोड़ा खान और मिलिंद सोमन जज करेंगे।